मुख्यपृष्ठग्लैमरनरक में तय होती हैं शादियां...राम गोपाल वर्मा का ज्ञान

नरक में तय होती हैं शादियां…राम गोपाल वर्मा का ज्ञान

कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं। बस तय धरती पर होती हैं। पर रामगोपाल का कुछ अलग ही राग है। अब इन दिनों कुछ अरबपति-खरबपति लोग अपने बच्चों की शादियों में करोड़ों रुपए फूंक देते हैं। आगे उसका क्या होगा याह किसे पता। शायद इसीलिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी-ऐक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक द्वारा अलग होने की घोषणा किए जाने के बीच राम गोपाल वर्मा ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट लिखे हैं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘शादियां नरक में तय होती हैं और…तलाक स्वर्ग में।’ उन्होंने कहा, ‘डिवोर्स रेट देखते हुए…सबसे बड़े बेवकूफ वे माता-पिता हैं जो बच्चों की शादी में भारी-भरकम खर्चा करते हैं।’ अब एक दृष्टि से रामू काका सही ही कह रहे हैं।

अन्य समाचार