इस बार आईपीएल २०२५ में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ खिलाड़ी दूसरी नई टीमों का साथ पकड़ सकते हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि केएल राहुल एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी कर सकते हैं। वहीं पंत के बारे में कहा जा रहा है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ पकड़ सकते हैं। बता दें कि २०२४ के आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके बाद कप्तान राहुल पर काफी सवाल उठे थे। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल के रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। ऐसे में राहुल के लखनऊ के अलग होने की खबरें तेज हो गई हैं। हालांकि, अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं पंत के बारे में कहा जा रहा है कि वे महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं। पंत अनुभवी विकेटकीपर बैटर हैं। वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली उनसे खुश नहीं है। बता दें कि ऋषभ पंत ने २०१६ में डेब्यू किया था। वे तब से अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही हैं।