मुख्यपृष्ठनए समाचारधर्मगुरु बनकर किया धोखा... ७९ पत्नियों का पति पहुंचा जेल!

धर्मगुरु बनकर किया धोखा… ७९ पत्नियों का पति पहुंचा जेल!

धर्मगुरु बनकर शोषण करने की एक अनोखी कहानी ऐसे शख्स की है, जिसकी ७९ पत्नियां थी। वह बाकायदा अमेरिका के ऐसे शहर में रह रहा था, जहां एक से ज्यादा शादी करने की अनुमति थी। उसने पूरे शहर का एक वीडियो बनाया था, जिसे दिखाकर खुद को वह धर्मगुरु के रूप में पेश करता था। बाद में नाबालिग यौन शोषण के आरोप में वह पुलिस से बचता फिरा और आखिर में पकड़ा गया और अब जेल में है। इस कहानी को एक ट्रैवल ब्लॉगर ड्रू बिंस्की ने बयां किया है, जब उसने इस तथाकथित धर्मगुरु वॉरेन जेफ्स की ६५वीं पत्नी, ब्रिएल डेकर से मुलाकात की, जो उसके साथ एक विशाल ४४ कमरों वाले महल में रहा करती थी। डेकर एरिजोना के कोलोराडो शहर में इस पंथ नेता जेफ्स की कई पत्नियों में से एक थी। बिंस्की के वीडियो का ‘एंटरिंग अमेरिकाज ओनली पॉलीगैमिस्ट टाउन’ शीर्षक था, जो हाल ही में यूट्यूब पर फिर से वायरल हुआ है। इसमें जेफ्स की कहानी बताई गई है। बाल यौन शोषण करने वाले पंथ नेता जेफ्स ने अपने समुदाय की वायरटैप की, ताकि वह दिखावा कर सके कि वह ‘भगवान’ से बात कर रहा है और पकड़े जाने से पहले उसने लगभग ७९ पत्नियों से विवाह किया था, जिनमें से कुछ १२ साल की भी थीं। वह अब दो नाबालिग अनुयायियों का यौन उत्पीड़न करने के लिए टेक्सास की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

अन्य समाचार