मुख्यपृष्ठनए समाचारकिडनैप हुई छात्रा ने जीजा से कहा...मुझे बचा लीजिए!... गुरुवार को लापता...

किडनैप हुई छात्रा ने जीजा से कहा…मुझे बचा लीजिए!… गुरुवार को लापता हुई थी ग्रेजुएशन की छात्रा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य से गुंडागर्दी खत्म करने की बात करते हैं, जबकि हकीकत ये है कि लड़कियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि लखनऊ की एक छात्रा को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। २ दिन पहले लापता हुई ग्रेजुएशन की छात्रा का फोन उसके जीजा के पास आया। फोन पर छात्रा ने कहा, मुझे किडनैप किया गया है। मुझे तीन लड़कियां और ४ लड़कों ने किडनैप कर लिया है। चोरी से उनका फोन लेकर आपसे बात कर रही हूं, इस नंबर पर उधर से फोन न करना, क्योंकि उन्हें पता चला तो ये लोग मार देंगे। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी निगोहां थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने टीम का गठन कर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, निगोहां थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की मोहनलालगंज के बिंदौआ स्थित एक कॉलेज में ग्रेजुएशन की छात्रा है। रोज की तरह वह गुरुवार को भी कॉलेज गई थी। देर शाम तक भी छात्रा घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने फोन कर अपने परिचितों और रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद गुरुवार की देर शाम निगोहां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की तलाश में सर्विलांस और पुलिस की २ टीम लगाई गई है, लेकिन पता नहीं लगा है।

अन्य समाचार