मुख्यपृष्ठखेलहमका माफी दे दो

हमका माफी दे दो

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के छक्के से एक फीमेल पैâन चोटिल हो गई। अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट २०२४ के दौरान ऐसा हुआ। किरोन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे थे। एमएलसी टूर्नामेंट के १९वें मैच में पोलार्ड ने एक तूफानी पारी खेली। पोलार्ड की इस दमदार पारी से स्टेडियम में बैठे दर्शकों में भी खलबली मच गई, क्योंकि एक हिट लगाया था, जो छक्के के लिए गया, लेकिन वह गेंद एक फीमेल पैâन को जा लगी। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने जो किया, वह दिल जीतने वाला काम था। इस पारी के दौरान पोलार्ड के एक शॉट से फीमेल पैâन इंजर्ड हो गई। मैच खत्म होने के बाद किरोन ने एमआई की उस पैâन से मिले और और पैâन से माफी मांगी। इतना ही नहीं, किरोन पोलार्ड ने अपनी वैâप पर फीमेल पैâन को ऑटोग्राफ भी दिया।

अन्य समाचार