मुख्यपृष्ठनए समाचारफुल एंड फाइनल : बिहार को `स्पेशल स्टेटस' का दर्जा नहीं ......

फुल एंड फाइनल : बिहार को `स्पेशल स्टेटस’ का दर्जा नहीं … टेंशन में नीतीश! … केंद्र के प्रति बढ़ी जदयू की नाराजगी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देने की मांग को लेकर अड़े बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को कल फुल एंड फाइनल जवाब मिल गया है। इस जवाब में उन्हें कहा गया कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं मिल सकता है। जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में लिखित जवाब मिला। जवाब में कहा गया कि बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा नहीं मिल सकता है, जिससे जेडीयू में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि जेडीयू जल्द ही एनडीए का साथ छोड़ सकती है। ऐसे में भाजपा का एक और साथी उनसे जुदा हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देना संभव नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ‘स्पेशल स्टेटस’ के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है, वह बिहार में नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से बिहार को ‘स्पेशल स्टेट’ का दर्जा देने की मांग लगातार उठती रही है। बिहार में एक बार फिर यह मांग जोर पकड़ रही है।

दूसरे राज्यों से भी उठ रही मांग
भारतीय संविधान के अनुच्छेद २७५ के मुताबिक, किसी राज्य को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा दिए जाने के प्रावधान हैं। इस समय देश में कुल २९ राज्य और ७ केंद्रशासित प्रदेश हैं। इनमें से ११ राज्य ऐसे हैं, जिन्हें ‘विशेष राज्य’ का दर्जा मिला हुआ है, वहीं अब भी बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत पांच राज्य ऐसे हैं, जो ‘स्पेशल स्टेट’ का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं।

तुरंत इस्तीफा दें नीतीश कुमार-लालू यादव
लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, `पीएम मोदी और नीतीश ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को `विशेष राज्य’ पर झुनझुना पकड़ा दिया। जदयू भाजपा के सामने यह कहकर नतमस्तक है कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें। लालू यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया है। नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें।

अन्य समाचार