विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
शिक्षामित्रों ने पूर्ववर्ती सपा सरकार के फैसले को लागू कर पुनः खुद को शिक्षक बनाए जाने की मांग योगी सरकार से की है।
आदर्श शिक्षामित्र एशोसिएशन के आह्वान पर जिले के कुड़वार ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संगठन व अनुदेशक संगठन ने सयुंक्त रूप से धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के अन्दर मांग नहीं मानी गयी तो संगठन 9 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करेगा। संगठन की प्रमुख मांग है कि अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाय। अध्यादेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य समान वेतन, महिलाओं को उनके ससुराल के निकटतम विद्यालयों मे स्थानांतरण, मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालयों में समायोजन, मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय। सेवाकाल 62 किया जाय।
आदर्श शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, मंत्री राजेश त्रिपाठी, प्रमोद यादव कोषाध्यक्ष, मृदुल तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान, मंत्री बृजेश मिश्र ,विनय पांडेय, सुहेल सिदीकी, राजेश मिश्र कोषाध्यक्ष यूपीएस संघ, सिकंदर वर्मा, मुज्तबा, रमन तिवारी, देवशंकर मिश्र, शिवबहादुर, जगन्नाथ रामयज्ञ मौर्य, सरिता मिश्रा, मंजू सिंह, पूनम वर्मा, दीपमाला, अनुपम सिंह, नीलम, अरुण वर्मा, मनीराम सरदार, जितेंद्र मौर्य, श्रवण शुक्ला, मुहम्मद आरिफ, फैज उल्लाह अंसारी, राकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।