एनडीआरएफ की तैनाती
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र सहित मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रशासन द्वारा नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई थी। स्कूलों और कार्यालयों को भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई थी। स्थानीय प्रशासन की तरफ से नागरिकों से अनुरोध किया गया था कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करें।
फ्लाइट्स और ट्रेनें हुईं प्रभावित
मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में खराब मौसम की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स ऑपरेशन भी प्रभावित हुए हैं। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भारी बारिश की वजह से मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। आने वालों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है। इसके अलावा सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें १५ से २५ मिनट तक की देरी से चलीं।
उतारी गईं एनडीआरएफ की टीमें
मौसम की वजह से वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम नियमित तैनाती के तौर पर तैनात की गई है।
वसई-विरार में नाले में तब्दील हुईं सड़कें
कई दिनों से रुक-रुक और फिर एकाएक तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होता दिखाई दिया। वसई-विरार शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें तालाबोें जैसी दिखने लगींr। यहां तक नाला और सड़कें एक समान दिखने से आने-जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नालासोपारा शहर के द्वारिका होटल के पास, सेंट्रल पार्क, तुलिंज रोड, तुलिंज ब्रिज के नीचे और गाला नगर आदि जगहों की सड़कों पर बारिश का पानी दो से तीन फीट तक भरा हुआ देखा गया।