मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बंचरा मठ मंदिर परिसर में बरगद के पेड़ से गमछे के सहारे लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई। सावन के पहले सोमवार को मंदिर में पूजापाठ करने गए लोगों की जब नजर पड़ी तो शोर मचाया। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार वहां पहुंचे मृतक के 15 वर्षीय बेटे ने पिता का शव देखा तो फफककर रो पड़ा। बोल कि आखिर किसने पापा को मारकर यहां लटका दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं सावन महीने का पहला सोमवार होने के नाते गांव समेत आसपास के गांवों के लोग भोर में ही बंचरा मठ मंदिर में पहुंचने लगे। इसी दौरान मंदिर के ठीक सामने बरगद के पेड़ से गमछे के सहारे एक व्यक्ति का शव लटकता दिखा। भोर के वक्त अंधेरा होने के नाते लोग मृतक की पहचान नहीं कर पा रहे थे थोड़ा उजाला होने के बाद शव की सूचना पर भीड़ जुट गई। इसी दौरान वहां पहुंचे मृतक के 15 वर्षीय बेटे ने भीड़ के बीच से निकलकर शव की पहचान अपने पिता के रूप में की और फफक कर रो पड़ा। रोते हुए वह कहने लगा कि आखिर किसने उसके पिता को मारकर पेड़ से लटका दिया। मृतक की पहचान बंचरा गांव निवासी सागर निषाद (45) पुत्र जयकरण निषाद के रूप में हुई। सागर पंपिंग सेट मिस्त्री था और घूम-घूमकर लोगों के पंपिंग सेट की मरम्मत करता था। इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण चल रहा था। सागर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रथम दृष्टया शव देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि सागर की हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हाटा कोतवाली के एसआई राम विनय राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल परिवार वालों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।