मुख्यपृष्ठसमाचाररु. ४० हजार करोड़ किस हिसाब से दे रहे हैं' ... बजट...

रु. ४० हजार करोड़ किस हिसाब से दे रहे हैं’ … बजट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का केंद्र पर निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में २०२४-२५ का बजट पेश किया। इस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की जमकर आलोचना की है। उन्होंने झारखंड के लिए मिले पैसे को लेकर असंतोष जाहिर किया। मोदी सरकार ३.० के पहले बजट में ४० हजार करोड़ रुपए दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘४० हजार करोड़ रुपए किस हिसाब से दे रहे हैं और बदले में इस राज्य से कितना ले रहे हैं?’ जेएमएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, `देश की ६० फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है और किसानों का हाल देखिए। अरबपति मित्रों को अरबों-अरब की छूट और देश के अन्न-दाताओं के बजट की लूट।’
केंद्रीय बजट में झारखंड और जनजातीय आबादी को लेकर अहम एलान किए गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में `पूर्वोदय’ नामक योजना शुरू करने का एलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना का लक्ष्य पांच राज्यों में चहुंमुखी विकास को गति देने के लिए मानव संसाधन विकास, अवसंरचना और आर्थिक अवसरों को पैदा करना है।

अन्य समाचार