मुख्यपृष्ठनए समाचार...तो २४ घंटों में घाती गुट हो जाएगा अयोग्य ... संजय राऊत...

…तो २४ घंटों में घाती गुट हो जाएगा अयोग्य … संजय राऊत का बड़ा बयान

सामना संवाददाता / मुंबई
घाती गुट चुनाव में हारने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें अयोग्य ठहरा दिया है। अब दो महीने के लिए भागदौड़ करके क्या हासिल होनेवाला है। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का, लोकतंत्र का सम्मान रखा तो २४ घंटों में ये सभी अयोग्य साबित हो जाएंगे। उनकी पार्टी और चिह्न भी प्रâीज हो जाएंगे। इस तरह का बड़ा बयान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने दिया है।
राज्य में गद्दार विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के तैयार होने के बाद घातियों की नींद उड़ गई है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले घाती गुट ने गुरुवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई। इस याचिका पर छह अगस्त को सुनवाई होगी। इस पर सांसद संजय राऊत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में प्रतिक्रिया दी। घाती सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहन और लाडला भाऊ योजना की घोषणा की। सरकारी खजाने में पैसा न होने के बावजूद भी इस सरकार ने इन योजनाओं को लागू करने की जिद नहीं छोड़ी है। वित्त विभाग ने इस पर चिंता जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। इस पर भी संजय राऊत ने भी तीखे शब्दों में टिप्पणी कर घाती सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश चलाते समय वित्तीय अनुशासन होना चाहिए। लेकिन सरकारी खजाने में पैसा न होने के बावजूद भी यह सरकार चुनाव जीतने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। ऐसे में इन योजनाओं के लिए यह सरकार पैसा कहां से लाएगी। इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। इसे भ्रष्टाचार का एक रूप बताते हुए सांसद राऊत ने दोहराया कि लाडला भाऊ की तरह ही घर चलाने वाली लाडली बहन को भी १०,००० रुपए दिए जाने चाहिए। लाडला भाऊ, लाडली बहन एक साथ रहे होते तो पार्टी टिकी होती।

अन्य समाचार