मुख्यपृष्ठनए समाचारAI ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी...महिला आरोपी गिरफ्तार

AI ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी…महिला आरोपी गिरफ्तार

-23 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा देकर 700 से अधिक लोगों को फंसाया

प्रेम यादव / मीरा-भायंदर

नवघर रोड पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में महिला आरोपी मोनिका भौमिक को गिरफ्तार किया है। मोनिका, जो पेशे से एक शिक्षिका है, ने DA Datameer AI नामक कंपनी के माध्यम से सैकड़ों लोगों को ठगा है।
मामले का खुलासा
शिकायतकर्ता महेश चावडा (43) ने बताया कि वह मोनिका के संपर्क में आने के बाद DA Datameer AI कंपनी से जुड़े। मोनिका ने महेश का परिचय कंपनी के मितुल कलावाड़िया से कराया, जिसने महेश को एक लिंक भेजकर AI ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। महेश और उनकी पत्नी ने अपने बैंक खाते ऐप से लिंक किए और विभिन्न योजनाओं में लगभग सवा पांच लाख रुपए निवेश किए।
करोड़ों रुपए की ठगी
एक निवेशक ने जानकारी दी कि इस ऐप के माध्यम से लगभग 700 लोगों ने निवेश किया था। निवेशकों ने 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का निवेश किया। मोनिका ने कुल मिलाकर लगभग 1.5 करोड़ रुपए का निवेश किया। ठगी के शिकार निवेशकों ने विधायक गीता जैन से मदद की गुहार लगाई है, जिन्होंने उन्हें सहायता का पूरा आश्वासन दिया।
23 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा
आरोपियों ने निवेशकों को 23 दिनों में पैसे डबल करने का झांसा दिया था। ऐप में 10 दिन से लेकर मासिक और त्रैमासिक प्लान थे। महेश चावडा ने लगभग सवा पांच लाख रुपए निवेश किए, लेकिन उन्हें केवल पौने दो लाख रुपए ही वापस मिले।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मोनिका भौमिक की गिरफ्तारी ने इस ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं।

अन्य समाचार