-प्रेस क्लब संगठनिक विस्तार और सक्रिय भूमिका पर हुआ विचार विमर्श
सामना संवाददाता / मुंबई
राजस्थान के प्रवासी पत्रकारों की एक मात्र प्रतिनिधि संस्था राजस्थान प्रेस क्लब, की वार्षिक साधारण सभा संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को होटल आदर्श पैलेस में संपन्न हुई, जिसमें महानगर में प्रवासी पत्रकारों की भूमिका और उनके सामाजिक सरोकारों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। आम सभा को औपचारिक रूप से प्रारंभ करते हुए सचिव व्यास कुमार रावल ने अब तक की गतिविधियों और आयोजन का विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष दिनेश्वर माली ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।
संस्था के संस्थापक जगदीश पुरोहित ने इस सभा में सभी सदस्यों से इस क्लब के माध्यम से ज्यादा कार्यक्रम करने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कन्हैयालाल खंडेलवाल ने इस अवसर पर प्रवासी समुदाय में पत्रकारों के सामाजिक सरोकारों और पत्रकारिता के पुरोधाओं की स्मृति में आयोजन करने की रूपरेखा रखी। कार्यकारी अध्यक्ष कुमार महादेव व्यास ने संस्था को संगठनिक रूप से मजबूत करने की बात कही। सभा में उपस्थित संस्था के संरक्षक अशोक बोहरा ने आर्थिक दृष्टि से संगठन को मजबूत करने के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर ललित शक्ति राठौड़, विद्या उत्तम शाह, डॉ. के पी जैन, जितेंद्र सिंह राठौड़, सुरेश भंसाली, समाजसेवी मंगल सेठ, चार्टर्ड अकाउंटेंट हीराचंद बाफना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।