विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को न्यायालय से लौटते वक्त जिस मोची की गुमटी पर ठहरे थे उसके लिए २४ घंटे के भीतर जूते सिलने की ऑटोमेटिक सिलाई मशीन भेज दी है। रामचेत के तो दिन बहुर गए हैं। वे खुशी से गदगद हैं। बदले में राहुल को भी उन्होंने अपने हाथ से बनाए एक जोड़ी जूते सौगात स्वरूप प्रदान किये हैं।
बता दें कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर न्यायालय में गृहमंत्री अमितशाह की मानहानि को लेकर दायर मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराने आए थे। लौटते वक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास विधायक नगर कस्बे में मोची रामचेत की जूतों की मरम्मत की दुकान पर जा पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने न सिर्फ मोची से उनके कारोबार व घर परिवार व हाल जाना, बल्कि खुद भी जूते सिलाई करके देखे थे। इससे रामचेत सुर्खियों में आ गए। अभी मीडिया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा गर्म थी ही कि शनिवार को विशेष संदेशवाहक के जरिये राहुल ने रामचेत के लिये जूते सिलने की मशीन व कुछ नकद रुपये उनकी मदद की। बदले में रामचैत ने भी मशीन के बदले अपने हाथों से बनाए दो जोड़ी जूते राहुल को उपहार में भिजवाए।