सामना संवाददाता / कानपुर
यूपी में योगी सरकार की बुलडोजर नीति से अब उनके पार्टी के नेता ही परेशान हैं। वे बुलडोजर के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। कल कानपुर में एक अवैध बस्ती पर नोटिस दिए जाने पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भड़क गए और कहा कि अगर बुलडोजर चला तो तुमको और बुलडोजर दोनों को नहर में घुसेड़ दूंगा।
बता दें कि कानपुर में अवैध बस्ती बसाई गई है, जिसे हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। इसकी खबर लगते ही विधायक ने बस्ती पर बुलडोजर चलाए जाने के पैâसले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और इंजीनियर को जमकर फटकार लगा दी। विधायक मैथानी को खबर मिली कि उनके क्षेत्र में योगी का बुलडोजर चलने वाला है, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में अधिकारी को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने चुटकी ली है। उनकी धमकी का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो नोटिस चिपकाया गया है, यहां से ऐसे सभी नोटिस हटाए जाएं। किसी का घर गिराया नहीं जाएगा। सीएम योगी और पीएम मोदी गरीब लोगों को घर दे रहे हैं और आप लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाओगे। लोग ४०-५० साल से मकान बनाकर रह रहे हैं और तुम गिरा दोगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर तुम्हारा कोई भी आदमी इधर नजर आ गया तो खैर नहीं होगी। गलती से भी इधर कोई तोड़फोड़ का काम नहीं होना चाहिए। मैं इस नहर को पक्का करवाने में जुटा हूं और तुम ये सब तोड़ने की बात कर रहे हो। मेरी बात रिकॉर्ड करके रख लेना, ये सब काम आएगी।