मुख्यपृष्ठनए समाचारचलती कार में संबंध बना रहे थे ...डिवाइडर से टकराकर कार पलट...

चलती कार में संबंध बना रहे थे …डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई!

यूपी के कानपुर में हद हो गई। हाईवे पर चलती कार में दो युवक एक युवती के साथ अय्याशी कर रहे थे। हैरानी की बात तो ये है कि उसमें ४ बच्चे भी बैठे थे। हालांकि, उनकी ये गंदी करतूत पकड़ में आ गई। वैसे इस मामले की जानकारी लोगों को नहीं होती, अगर कार डिवाइडर से नहीं टकराती।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र की है। रात के समय सड़क पर सन्नाटा था। इसी दौरान जाजमऊ से रामादेवी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि आधा किमी दूर तक के लोगों ने इसकी आवाज सुनी। स्थानीय लोग भागकर बीच बचाव के लिए पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर बचाव करने आए लोग दंग रह गए। गाड़ी में बैठे बच्चे तो पूरे कपड़े पहने हुए थे, लेकिन युवती और दोनों युवक अर्द्धनग्न अवस्था में थे। तीनों शराब के नशे में धुत थे और इस एक्सिडेंट में चोट लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती के साथ ही दोनों युवकों को गाड़ी में से निकाल कर पहले कपड़े पहनाए। इसके बाद पुलिस ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। वहीं काफी प्रयास के बावजूद महिला ठीक से बात नहीं कर पा रही थी इसलिए पुलिस ने कड़ी निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

अन्य समाचार