मुख्यपृष्ठनए समाचारजिंदा रहने के लिए मरे मालिक की टांग खा गए २८ कुत्ते!

जिंदा रहने के लिए मरे मालिक की टांग खा गए २८ कुत्ते!

पापी पेट इंसान को तो छोड़िए जानवरों को कुछ भी करने के लिए मजबूर कर देता है। अब बैंकॉक की इसी घटना को ही ले लीजिए। यहां एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में मालिक की मौत के बाद २८ कुत्तों ने उसकी टांग खाकर अपनी जान बचाई। यह मामला थाईलैंड के खलोंग सैम वा जिले का बताया जा रहा है। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तब वह वहां पहुंची। घर में मौजूद कुत्तों को एक एनिमल वेलफेयर समूह को सौंपा गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ६२ साल के अट्टापोल चारोएनपिथक की मृत्यु होने के बाद कुत्ते उसकी बार्इं टांग चबाकर जीवित रहने में सफल रहे। पडोसियों ने बताया कि उन्होंने अट्टापोल को कई दिनों से नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि अट्टापोल हर रोज अपनी कार से स्थानीय बाजार जाते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अट्टापोल के घर की घंटी बजाई, लेकिन लाइटें जलने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई, तब वे वहां पहुंचे। अट्टापोल के घर के हालात देखकर पुलिस दंग रह गई। वहां पुलिस ने घर के मालिक का शव पाया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

अन्य समाचार

जीवन जंग