-३६ बीडीसी सदस्यों ने शपथपत्र देकर जताया अविश्वास…लगाए वित्तीय गोलमाल के आरोप
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
अवध क्षेत्र के सुलतानपुर जिले के विकासखंड करौंदीकलां के क्षेत्रपंचायत प्रमुख के लिए संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्र पंचायत के छत्तीस सदस्यों ने प्रमुख विनोद गौतम के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद कर अविश्वास जताते हुए नो कॉन्फिडेंस मोशन की नोटिस दे दी है, जिससे राजनीतिक हल्के में गरमाहट आ गई है।
बता दें कि सुल्तानपुर जिले का सीमावर्ती ब्लॉक है करौंदीकलां, जहां पर भाजपा के विनोद गौतम ब्लाक प्रमुख हैं। मंगलवार को इस क्षेत्र पंचायत के छत्तीस सदस्यों ने बगावत कर दी और जिला मुख्यालय आ पहुंचे। डीएम को शपथपत्र देकर क्षेत्र पंचायत प्रमुख गौतम पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शासकीय धनराशि हड़पने, कार्यों में भ्रष्टाचार व अनियमितता के गंभीर आरोप मढ़े, साथ ही प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र पर भी सरकारी कार्यों में अनियमतता व वित्तीय घपले में सहभागी होने का आरोप लगाया, जिस पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।