सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच अब मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब दिया है। डिंपल यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को अपने कार्यों में रुचि और महत्व दिखाना चाहिए। डिंपल यादव से जब सवाल पूछा गया कि सीएम योगी कह रहे हैं कि चाचा को गच्चा दे दिया गया। डिंपल यादव ने कहा कि यूपी सरकार को अपने कार्यों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आज यूपी के पूर्वांचल हिस्से में जहां बाढ़ की स्थिति है, वहीं बिजली भी नहीं आ रही है। गांव में हफ्तों-हफ्तों बिजली नहीं आ रही है, इसलिए सीएम योगी अपने कार्यों पर ध्यान दें।
सीएम योगी युवाओं के रोजगार पर ध्यान दें, तो मैं समझती हूं कि उत्तर प्रदेश की हित की बात होगी और देश के हित की बात होगी। डिंपल यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर जोरदार कटाक्ष किया। उनके कहने का मतलब साफ था कि यूपी सरकार अपने कार्यों पर ध्यान दे न कि सपा के कार्यों पर फोकस करे।
-डिंपल यादव, सपा सांसद