मुख्यपृष्ठखेलचोकली पर भड़के कोहली

चोकली पर भड़के कोहली

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाले हैं। विराट श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वो २ अगस्त से शुरू होनेवाली सीरीज से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं। हालांकि, पहले वनडे से पहले विराट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक श्रीलंकाई फैन चोकली कहकर छेड़ता है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोहली अपने वार्म-अप रूटीन से गुजर रहे होते हैं, तो एक फैन ने अचानक `चोकली-चोकली’ का नारा लगाना शुरू कर दिया, कोहली ने भी इस फैन की आवाज सुन ली और अपना सिर प्रशंसक की ओर घुमाया और इस फैन को गुस्से में जवाब भी दिया। विराट के चेहरे पर नाखुशी के भाव से ये स्पष्ट था कि वो इस फैन की हरकत से खुश नहीं थे। अगर आप नहीं जानते है तो बता दें कि सोशल मीडिया पर विराट कोहली के ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए `चोकली’ शब्द का प्रयोग करते हैं। इसमें उनके उपनाम `कोहली’ को `चोकिंग’ शब्द के साथ जोड़ा गया है, जो इस धारणा को दर्शाता है कि कोहली भारत के लिए नॉकआउट मैचों में कम प्रदर्शन करते हैं। २०१९ में वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के दौरान कोहली के १ रन पर आउट होने के बाद इस शब्द को प्रमुखता मिली थी।

अन्य समाचार