धामी सरकार में भ्रष्टाचार … ५ हजार के राहत कोष के लिए हजार की मांगी रिश्वत!
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
भारत में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है, जो जनता को परेशान कर रहा है। हद तो तब पार हो गई जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष के महज ५,००० रुपए के चेक के बदले ३,००० रुपए की रिश्वत मांगी गई। इस मामले में आरोपी रिश्वतखोर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सियासी बवाल शुरू हो गया है और इस मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।
यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां ़फुलसुंगी का रहने वाला एक व्यक्ति २०२३ में हादसे का शिकार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आवेदक के लिए पांच हजार रुपए मिले। यह चेक क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से लाभार्थी को दिए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों विधायक कार्यालय से लाभार्थियों को सीएम राहत कोष के चेक बांटे गए। लेकिन पीड़ितों को इसमें सहायता राशि का चेक नहीं मिला। इस दौरान जावेद नाम के व्यक्ति का फोन आया और वह पांच हजार का चेक दिलाने के बदले तीन हजार रुपए की मांग करने लगा और भविष्य में २० हजार रुपए दिलाने की बात कही। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रांजिट वैंâप थाना पुलिस ने राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश रावत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
कांवड़ियों ने किन्नर के कपड़े फाड़े, पीटा
सावन का महीना चल रहा है, जगह-जगह से कांवड़िया दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इसी बीच कांवड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की खबरें भी आ रही हैं। अब देखिए न, गाजियाबाद में एक बार फिर कुछ कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। सिहानी गेट क्षेत्र में कांवड़ियों ने एक किन्नर को बुरी तरह पीट डाला। चोरी की आशंका में उन्होंने किन्नर को बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े फाड़कर न्यूड कर डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी कांवड़िए किन्नर को पीटते रहे। पुलिस ने जैसे-तैसे पीड़ित को बचाया। पुलिस का कहना है कि गलतफहमी के चलते घटना हुई है। चोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
कंबोडियाई सैन्य हेलिकॉप्टर के
दो पायलटों के मिले शव
करीब १७ दिन से लापता कंबोडियाई सैन्य हेलिकॉप्टर का मलबा सोमवार को एक पर्वत की चोटी पर देखा गया। हेलिकॉप्टर में दो पायलट थे, इन दोनों के शव बरामद हुए हैं। सरकार और आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबरों में यह जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बताया गया है कि एक खोजी विमान ने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत पुरसैट के घने जंगलों वाले कार्डमम पर्वत में चीन निर्मित जेड-९ हेलीकॉप्टर के मलबे को देखा। यह हेलिकॉप्टर १२ जुलाई को एक प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस पर दो पायलट सवार थे। मौसम खराब होने कारण उड़ान के कुछ समय बाद ही हेलिकॉप्टर का वायु सेना मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। अगले दिन से लापता हेलिकॉप्टर की गहन तलाश शुरू कर दी गई थी।
ठंडिस्तान में गर्मिस्तान
ठंड के लिए फेमस ठंडिस्तान यानी लेह गर्मिस्तान बन चुका है। जी हां, गर्मी बढ़ने की वजह से लेह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की उड़ान भरने में मुश्किल हो रही है। स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइन अपनी उड़ानें रद्द कर रहा है, क्योंकि दिन के समय लेह का तापमान ३६ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता जा रहा है। इतने तापमान में हवा का घनत्व कम हो जाता है, जिससे हवाई जहाज की उड़ान भरना सेफ नहीं होता। मिली जानकारी के अनुसार, भारत के सबसे ऊंचाई पर स्थित एयरपोर्ट पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि गर्मी के कारण उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। जहां एक ओर लेह एयरपोर्ट पर रोजाना १५ से १६ फ्लाइट लैंड और टेक ऑफ की जाती थी तो वहीं बीते शनिवार को २, रविवार को ४ और सोमवार को ६ फ्लाइट रद्द करनी पड़ी।
कुत्ते भौंकने पर फेंका तेजाब
कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा
दिल्ली में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई। यहां कुत्ते के भौंकने पर एक ७० वर्षीय व्यक्ति ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे कुत्ते की एक आंख पूरी तरह जल गई। दिल्ली की अदालत ने व्यक्ति को उसकी क्रूरता के लिए १०,००० रुपए के जुर्माने के साथ एक साल के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि एक मूक प्राणी के लिए जीवन उतना ही प्रिय है, जितना कि किसी भी इंसान के लिए है। एक इंसान से यह उम्मीद की जाती है कि वह यह याद रखे कि जानवरों के प्रति उसका व्यवहार मानवता को दर्शाता है। जानवरों के प्रति दयालु होना हमारी जिम्मेदारी है।’ अदालत ने अपने दिए गए पैâसले में कहा कि दोषी ने इस तरह से अपराध किया है, जो न केवल इस न्यायालय की अंतरात्मा को झकझोरता है, बल्कि रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
वजन घटाने वाले इंजेक्शन को मिली मंजूरी
भारत सरकार ने हाल ही में वजन घटाने वाले इंजेक्शन को मंजूरी दी है। इस इंजेक्शन को लेकर दावा किया जा रहा कि यह मोटापा घटाने में कारगर बैरियाट्रिक सर्जरी का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। माउंजारो नाम के इस इंजेक्शन को अमेरिकी कंपनी इलाय लिली ने बनाया है। इसमें टिर्जेपेटाइड नाम की दवा का इस्तेमाल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, टिर्जेपेटाइड दवा का इस्तेमाल टाइप-२ डायबिटीज के ट्रीटमेंट में किया जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इंजेक्शन ७२ हफ्तों के अंदर मोटापे को २०.९ प्रतिशत तक कम कर सकता है। यह इंजेक्शन कोई भी व्यक्ति ले सकता है। हालांकि, पेशेंट के हेल्थ को देखकर डोज कम या ज्यादा हो सकता है। जो लोग मोटापा कम करने के लिए बैरियाट्रिक सर्जरी कराते हैं तो उन लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है।
नाबालिग से दुष्कर्म करके वीडियो बनाई
अयोध्या में १२ साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई। जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने इस गंदी करतूत को अंजाम दिया है। वहीं मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले के खुलासे के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहुचा हुआ है।
हाईटेंशन तार से टकराई कांवड़
७ कांवड़िए झुलसे
यूपी के मेरठ जिले में एक ३५ फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन तार से टकरा गई, जिससे ७ कांवड़िए झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ के हाईटेंशन तार से टकराने के बाद एक तेज धमाका हुआ था। पुलिस ने कहा कि घटना में सभी कांवड़ियों की स्थिति सामान्य है।
इजरायल ने लेबनान पर की बमबारी
तनाव के बीच इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर बमबारी की है। इजरायल ने बताया कि यह हमला उसके कब्जे वाले गोलान हाइट्स में बच्चों और कई नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर को निशाना बनाकर किया गया। गौरतलब है कि गोलान हाइट्स में हिजबुल्लाह के कथित हमले में १२ लोगों की मौत हो गई थी।
वैगनर समूह के ५० सदस्यों को मार डाला
एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक, अल-कायदा से जुड़े एक संगठन ने कहा है कि उसने माली में रूस के वैगनर ग्रुप के ५० सदस्यों को मार डाला है। वैगनर समूह इस्लामी समूहों के खिलाफ लड़ाई में माली के जुंटा की मदद कर रहा है। बकौल समूह, उसके सदस्यों ने मालियन सैनिकों संग मिलकर लड़ाई की और उन्हें भारी नुकसान हुआ।
कमला हैरिस यूएस की राष्ट्रपति होंगी-लिक्टमैन
१९८४ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम का सही अनुमान लगाने वाले भविष्यवक्ता एलेन लिक्टमैन ने कहा है कि कमला हैरिस संभवत: अमेरिका की अगली राष्ट्रपति बनेंगी। बकौल लिक्टमैन, वो डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) के बाद अंतिम भविष्यवाणी करेंगे। इससे पहले लिक्टमैन ने २०१६ में डोनाल्ड ट्रंप और २०२० में जो बाइडन की जीत की सही भविष्यवाणी की थी।
इंजीनियर के साथ डेटिंग के नाम पर ठगी
विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में एक इंजीनियर के साथ २८ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, स्वैâमर्स ने फर्जी डेटिंग वेबसाइट और ऐप के माध्यम से इंजीनियर को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर बाद में उसके खाते से पैसे ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मकान में आग लगने से
तीन बच्चियों की मौत
नोएडा फेज वन थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के झुग्गी बस्ती इलाके के एक मकान में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां जिंदा जल गर्इं। तीनों मृतक बच्चियों के पिता की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को नोएडा के जिला अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आग का कारण कमरे में रखी बैट्री को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब ४ बजे कमरे में आग लगने की जानकारी मिली। आस-पास के लोगों ने पहले दमकल स्टेशन को घटना की जानकारी दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर महज १० मिनट में काबू पर काबू पा लिया। हालांकि, कमरे के अंदर सो रही तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका।
बलि या बलात्कार!
६ साल की बच्ची का सिर कटा शव मिला
यूपी के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक छह साल की बच्ची का सिर काटकर हत्या के बाद उसका शव रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया। बच्ची का धड़ कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस दुष्कर्म और बलि देने समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के सामने से वन विभाग के कार्यालय जाने के लिए कच्चा रास्ता है। बस्ती के लोग इसी रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्होंने छह वर्षीय बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा देखा। लोगों का कहना था कि सिर काटकर हत्या के बाद बच्ची का शव वहां फेंका गया है। सूचना पर सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर रामसेवक पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और फिर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। शव करीब सप्ताह भर पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। बच्ची सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस की पैंट पहने हुई थी। उसके कंकालनुमा सिर के कई टुकड़े धड़ से अलग पड़े थे। पैंट अस्त-व्यस्त होने के कारण जहां दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं कुछ लोग सिर कटा होने के कारण बलि देने की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
ब्लैक होल्स के विलय से कम हो जाता है वेग!
वैज्ञानिकों के शोध में हुआ खुलासा
ब्लैक होल का विलय एक विशेष तरह का टकराव होता है, जिसके कारण ब्रह्मांड में बहुत सारी गुरुत्व तरंगें निकलती हैं। इन्हीं तरंगों के अध्ययन से वैज्ञानिकों को पिछले छह-सात सालों से ब्लैक होल जैसे रहस्यमयी पिंडों के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल रही है। इनसे उनके भार, आकार, घुमाव आदि के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। नए अध्ययन में वैज्ञानिकों एक विलय के असामान्य गुरुत्व तरंगें मिली हैं, जिनके अध्ययन से पता चला है कि वास्तव में यह विलय नहीं एक बहुत असामान्य सा टकराव था।
एक नए शोध के मुताबिक, २ ब्लैक होल्स के विलय होने में डार्क मैटर की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। दो ब्लैक होल्स तारों के संपर्क में आते हैं, जिनसे उनका वेग कम हो जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, डार्क मैटर ब्लैक होल्स से ऊर्जा अवशोषित करता है और वे गुरुत्वाकर्षण तरंगें पैदा कर एक-दूसरे की ओर बढ़ते हैं।
ब्लैक होल के विलय के अध्ययन से पता चला है कि ब्लैक होल के अधिकांश टकराव या विलय वास्तव में द्विज तंत्र से होते हैं, जो शुरू में द्विज तारे थे। अभी तक देखे गए ९०से ज्यादा विलय में यह विलय बहुत ही अनोखा है, जो मई २०१९ में देखा गया था। जीडब्ल्यू १९,०५२ नाम के इस तरह से निकली गुरुत्व तरंगें बहुत ही अनोखी और अलग ही थीं।
जर्मनी के जेना यूनिवर्सिटी के खगोल व भौतिकविद रोसेला गांबा के अनुसार, इसकी आकृति और विस्फोट जैसी सरंचना को पुराने अवलोकनों से बहुत ही अलग पाया गया है। जीडब्ल्यू १९,०५२ शुरू में एक विलय की तरह अवलोकित किया गया था, जिसमें दो तेजी से घूमते हुए ब्लैक होल एक-दूसरे के पास गोलाकार कक्षा में घूमते हुए एक-दूसरे के पास आ रहे थे।
फेसबुक, इंस्टाग्राम ने रीयल यूजर्स की
संख्या ४०० प्रतिशत
बढ़ाकर दिखाई -एलन मस्क
एलन मस्क ने एक्स पर दावा किया है कि मार्क जकरबर्ग के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने रीयल यूजर्स की संख्या ४०० प्रतिशत तक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है। मस्क ने `एडवीक’ की मार्च २०२४ की रिपोर्ट शेयर की, जिसके मुताबिक, रीयल यूजर्स की संख्या बढ़ाने को लेकर फेसबुक व इंस्टाग्राम के ऐडवर्टाइजर्स ने मुकदमा दायर किया था।
दंपति की गला काटकर हत्या
राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंड्रेला इलाके के बजावा गांव में एक रिटायर सूबेदार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल ने कहा कि बजावा गांव के रहने वाले सेना से रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह (७२) व उनकी पत्नी भानवती (६८) का लहूलुहान शव बुधवार सुबह उनके ही घर में मिला है। दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है। मौके पर मंड्रेला व पिलानी थाने की पुलिस टीम है। आस-पास के इलाकों की छानबीन की जा रही है। रात को पति-पत्नी खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। बेटा नरेंद्र पूनिया और उसकी पत्नी सोनिया घर के अंदर सो रहे थे। सोनिया सुबह करीब पौने छह बजे उठी। वह बाहर गई तो दोनों के शव देखे। इसके बाद उसने नरेंद्र को जगाया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सनकी आशिक ने महिला के ऊपर
पेट्रोल डालकर लगाई आग
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एकतरफा प्यार और शादी की जिद करते हुए एक सनकी युवक ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में युवक भी जल गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने वाली इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक महिला को जलाता हुआ नजर आ रहा है। बचने के लिए महिला आरोपी के पास पहुंचती है तो युवक भी आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और गंभीर रूप से झुलसी महिला और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
अमेरिका में २०१५ में लापता हुआ पालतू कुत्ता मिला जिंदा
अमेरिका में एक महिला को उसका पालतू कुत्ता वापस मिल गया है, जो साल २०१५ में लापता हुआ था। महिला ने कहा कि उसमें (कुत्ता) माइक्रोचिप लगी थी इसलिए उम्मीद थी कि कोई उसे पशु चिकित्सक के पास ले जाएगा और उसका स्वैâन होगा। महिला ने बताया कि उनका कुत्ता जानवरों के अस्पताल में बेहद खराब हालत में मिला है।
२५० किमी की यात्रा कर लौटे कुत्ते का सम्मान
कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्थानीय लोगों ने एक काले कुत्ते को फूल-माला पहनाकर इलाके में घुमाया और उसके सम्मान में एक दावत का आयोजन भी किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वह कुत्ता खो गया था और अकेले २५० किलोमीटर की यात्रा कर के वापस अपने घर लौट आया है। लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। बता दें कि इस कुत्ते का नाम महाराज है। दरअसल, महाराज नाम का कुत्ता जून के अंतिम सप्ताह में दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थनगर पंढरपुर में भीड़ में खो गया था। हालांकि, वह अकेले ही २५० किलोमीटर की यात्रा करके बेलगावी में अपने गांव वापस आ गया। कमलेश कुंभर पंढरपुर में वार्षिक वारी पदयात्रा पर गए थे तो महाराज भी उनके साथ चल दिया था।
रंगपानी में मालगाड़ी पटरी से उतरी
पश्चिम बंगाल में एक और रेल हादसा हुआ है। दार्जिलिंग जिले के रंगापानी में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस रूट पर रेल आवागमन बाधित हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई घायल नहीं है। बता दें कि इसी रूट पर १७ जून को कंचनजंघा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी टकरा गई थी। इस हादसे में ९ लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा है कि स्वचालित सिग्नल क्षेत्रों में ट्रेन परिचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर खामियों और लोको पायलट एवं स्टेशन मास्टर को ‘उचित परामर्श नहीं’ दिए जाने के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना का ‘होना तय ही था।’ रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने इस दुर्घटना की जांच संबंधी अपनी रिपोर्ट में स्वचालित ट्रेन-सुरक्षा प्रणाली (कवच) को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लागू करने की भी सिफारिश की है।
भारत में ३१ जुलाई १९९५ को
पहली बार हुई थी मोबाइल से कॉल
केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने भारत की पहली मोबाइल फोन कॉल को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा है, `१९९५ में पहली कॉल। आज १.२ बिलियन मोबाइल यूजर्स।’ ३१ जुलाई १९९५ को भारत में पहली बार मोबाइल फोन कॉल की गई थी। तब पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने तत्कालीन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम को यह कॉल किया था।
स्लोवाकिया यूक्रेन को डीजल नहीं देगा
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को डीजल की सप्लाई रोकने की धमकी दी है। पीएम फिको का कहना है कि अगर यूक्रेन के रास्ते स्लोवाकिया तक रूसी तेल का परिवहन जल्द ही फिर से शुरू नहीं किया गया तो देश की स्लोवनाफ्ट रिफाइनरी, यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर देगी। यूक्रेन ने हाल ही में रूसी कंपनी लुकोइल से ड्रूजबा पाइपलाइन के जरिए स्लोवाकिया और हंगरी तक तेल के परिवहन को रोक दिया था। उसने जून में कंपनी को अपनी प्रतिबंध लिस्ट में डाल दिया था। स्लोवाकिया के वित्त मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लुकोइल से यूक्रेन के जरिए स्लोवाकिया को तेल की डिलिवरी पहले ही बंद हो चुकी है।
बारिश में भीगते दिखे किम जोंग
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन देश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नाव में बैठे व बारिश में भीगते दिखे। उन्होंने कहा कि ५,००० लोगों की जान बचाई गई है। बकौल स्थानीय मीडिया, किम ने भारी बारिश, बाढ़ और तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त तैयारी न करने के लिए अधिकारियों की आलोचना की।
मेंढक ने उल्टा
होकर किया सहवास
भारत और अमेरिका के बायोलॉजिस्ट्स की टीम ने केवल अंडमान में पाए जाने वाले मिनरवेरिया चार्ल्सडार्विनी मेंढक में सहवास का अनोखा तरीका पाया है। जारी किए गए एक फुटेज में ये मेंढक पानी से बाहर आकर पेड़ के तने पर उल्टा होकर सहवास करते दिखे। स्टडी के मुताबिक, सहवास के बाद इन मेंढकों के अंडे पानी में गिर जाते हैं।