मुख्यपृष्ठनए समाचारनाराज नितिन गडकरी ने जीएसटी पर लिखी वित्तमंत्री को चिट्ठी

नाराज नितिन गडकरी ने जीएसटी पर लिखी वित्तमंत्री को चिट्ठी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जनता से जुड़े मुद्दों पर बीजेपी को एक बार फिर अपनों ने ही घेरा है। इसी कड़ी में नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर जीवन बीमा व मेड‍िकल बीमा पॉलिसी पर १८ फीसदी जीएसटी नहीं वसूलने की मांग की है।
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री सीतारमण से जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर १८ प्रतिशत जीएसटी हटाने की अपील की है। बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को लेकर नागपुर डिविजन लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने गडकरी को ज्ञापन दिया है। इसी बयान की पृष्ठभूमि में गडकरी ने सीतारमण को पत्र लिखा है। लेटर में गडकरी ने लिखा है कि उन्हें नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने इसके लिए आग्रह किया है। उन्होंने लिखा कि मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स से उन परिवारों के सपनों पर असर पड़ेगा, जो अपनों के लिए सुरक्षा चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखते हुए गडकरी ने कहा कि यह जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है। सड़क एवं परिवहन मंत्री ने ने कहा, ‘नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने मुझे बीमा उद्योग से संबंधित मुद्दों के बारे में एक ज्ञापन सौंपा है और इसे आपके समक्ष उठाने की मांग की है। संघ द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को वापस लेने से संबंधित है।’

अन्य समाचार

जीवन जंग