पेरिस ओलंपिक २०२४ में ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने वाले कनाडाई खिलाड़ी टायलर मिसलाचुक ने कुछ ऐसा किया, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई। सीन नदी में तैरने के बाद उन्होंने लगातार दस बार उल्टी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर सीन नदी की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। बता दें कि कनाडाई ट्रायथलीट टायलर मिसलाचुक पुरुषों की ट्रायथलॉन के फाइनल इवेंट में ९वें स्थान पर आए, लेकिन उनकी दस बार उल्टी ने उन्हें पूरी दुनिया में वायरल कर दिया। इसे देखकर मिसलाचुक भी हैरान हैं। इस पर मिसलाचुक का कहना है कि उन्होंने बहुत ज्यादा पानी पी लिया था और इतनी तेज दौड़ के कारण उनका पेट खराब हो गया था। पानी की क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मेरा पेट भर गया था। इसके अलावा इतनी तेज दौड़ और पेरिस की गर्मी ने भी मुश्किलें बढ़ा दीं।