सामना संवाददाता / अंबरनाथ
अंबरनाथ पुलिस ने पर्सनल लोन दिलाकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे सात तारीख तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश में शरगर्मी से जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबरनाथ-पश्चिम चिखलौली के थारवानी मेघना मॉटे मॉटेना की रहने वाली कमलेश्वरी बाबू परमानंद बिंद (38) की बचपन की सहेली मुख्य आरोपी चिंतन भरत सेठ की पत्नी मानसी की दोस्त थी। चिंतन और उसकी पत्नी ने कमलेश्वरी को अपनी बातों में फंसाकर कहा कि मेरे अविष्कार वेंचर कंपनी में निवेश करो, एक साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। कमलेश्वरी उनकी बातों में आ गई और अपना तथा अपनी भाभी का पैसा निवेश कर दिया। कुछ पैसा कम पड़ा तो चिंतन ने उसे एक बैंक से पर्सनल लोन दिलवाया और वह भी पैसा निवेश करा दिया।
आरोप है कि चिंतन ने कमलेश्वरी से 1 करोड़ 79 लाख 24 हजार 182 रुपए की ठगी की है। अंबरनाथ पुलिस ने इस मामले में चिंतन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अन्य तीन आरोपी मानसी चिंतन सेठ, छाया सुधीर पटेल, सुधीर कांतिलाल पटेल की तलाश कर रही है। इस मामले की जांच तेज कर दी गई है, ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।