मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिआज श्रावणी आमावस्या के पर्व पर जननी प्रणम्य दिवस विठुर आश्रम में...

आज श्रावणी आमावस्या के पर्व पर जननी प्रणम्य दिवस विठुर आश्रम में संपन्न

सामना संवाददाता / कानपुर

श्री रामानुग्रह आश्रम विठुर कानपुर में आज श्रावणी आमावस्या के पावन पर्व पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री १००८ विनयस्वारूपा नंद सरस्वती ने पृथ्वी पर अपना ७५वां अवतरण दिवस “जननी प्रणम्य दिवस” के रूप में मनाया। स्वामी जी ने जननी प्रणम्य दिवस की व्याख्या करते हुए कहा कि धन्य है वह मं, जिसने हमें जन्म देकर इस योग्य बनाया। आज उस जननी को (जन्म देने वाली मां) को प्रणाम करता हुआ उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और आज का दिन मैं उनके प्रति समर्पित करता हूं। उक्त जन्मोत्सव पर्व पर शहर के सभी प्रतिष्ठित मठों के मठाधीस दण्डी आश्रम के प्रभारी स्वामी उदितानन्द ब्रम्हचारी जी, सिद्धनाथ धाम के मठाधीस स्वामी अरुणपुरी चैतन्य जी महराज, पनकी हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णदास जी महाराज, हरिहर आश्रम विठुर कें संस्थापक साध्वी आनंद भारती जी, इसी कार्यक्रम के दौरान हिमांचल प्रदेश से पधारे हुए स्वामी संतोषानंद गिरि महाराज, आशादेवी मंदिर के श्री महंत स्वामी आशुतोष गिरि जी महाराज आदि शहर के अन्य गणमान्य विशिष्ट नागरिकजनों व भक्तों के मध्य में आज जननी प्रणम्य दिवस में यह पर्व हर्षोल्लास के साथ भंडारा सहित सपन्न हुआ। यथा योग्य सभी संतों का सम्मान किया गया।

अन्य समाचार