राधेश्याम सिंह / वसई
सावन माह के सोमवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वसई-पश्चिम के माणिकपुर नाका स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से तुंगारेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रवक्ता आनंद दुबे, वसई-विरार मनपा के प्रथम महापौर राजीव पाटील, पूर्व महापौर नारायण मानकर, पूर्व महापौर रूपेश जाधव, पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक और मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने महादेव और कावड़ की पूजा कर यात्रा की शुरुआत की और स्वयं कंधे पर कांवड़ रखकर कुछ दूर तक चले। इस कावड़ यात्रा के आयोजक प्रभात सिंह (बबलू) ने बताया 17वें वर्ष से कावड़ यात्रा आयोजित की जा रही है। वसई के पंचमुखी हनुमान मंदिर से जल लेकर तुंगरेश्वर महादेव पर जाकर जलाभिषेक किया जाता है। वसई से तुंगरेश्वर महादेव मंदिर 11 किलोमीटर की दूरी पर है और इसमें भक्तों के लिए फलाहार, पानी और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस बार कावड़ यात्रा में लगभग 400 से अधिक भक्त शामिल हुए। भक्तों के बल और उत्साह को बढ़ाने के लिए गायक मनोज दुबे (मधुर) और शिवेश मिश्र ने भगवान भोलेनाथ के सावन गीत और भजन प्रस्तुत किए।
यात्रा के दौरान कावड़ियों ने “बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है”, “चका चक महादेव की जय”, “बाबा बर्फानी की जय”, “ओम नमः शिवाय” जैसे जयघोष और मूल मंत्र की धुनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश सिंह, नागेंद्र तिवारी, भानूप्रकाश राठी, डब्लू सिंह, अवनीश सिंह, मुन्ना दुबे, बिपिन अग्रवाल, श्रीप्रकाश सिंह, के डी शर्मा और दिनेश मनिहार इत्यादि शिवभक्तों ने इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने में विशेष मेहनत किया।