मुख्यमंत्री, बुल्डोजर बाबा के नाम से फेमस योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा फेल है। इसका ताजा उदाहरण उनके गृह जिले यानी गोरखपुर में ही देखने को मिला है। एक तरफ तो सीएम बच्चों को उचित शिक्षा और उत्तम व्यवस्था देने की बात कर रहे हैं, वहीं छात्रावास में खराब खाना दिए जाने की शिकायत करने पर बच्चियों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। अब पब्लिक ये सवाल कर रही है कि बाबा जी क्या हो रहा है?
दरअसल, गोरखपुर जिले के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में महिला वार्डन ने छात्राओं की पिटाई कर दी। बच्चियों का कसूर बस इतना था कि उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की, जिसके बाद महिला वार्डन आगबबूला हो गई। स्कूल के अंदर छात्राओं की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्राओं का आरोप है कि उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है, जो खाना दिया जाता है, उसकी क्वालिटी खराब होती है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो वार्डन ने उनकी डंडे से पिटाई की। इस बीच किसी छात्रा ने पिटाई का वीडियो बना लिया।