मुख्यपृष्ठअपराधगर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की हत्या; शव को ठिकाने लगाने का...

गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की हत्या; शव को ठिकाने लगाने का प्लान हुआ फेल

राजेश जायसवाल / मुंबई
दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ११ पर आरपीएफ ने ट्रैवल बैग में खून से लथपथ हालत में एक शव बरामद किया है। संदिग्ध बैग को खोलते ही आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। रेलवे सुरक्षा बल ने जांच किया तो पता चला कि यह शव सांताक्रुज के कालिना इलाके में रहनेवाले अरशद अली शेख (३०) नाम के शख्स का है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस मामले को पायधुनी पुलिस को सौंप दिया है।

दरअसल, सोमवार को पायधुनी पुलिस ने अरशद अली शेख की कथित तौर पर हत्या करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवजीत सुरेंद्र सिंह और जय प्रवीण चावड़ा के रूप में हुई है।

पायधुनी पुलिस के अनुसार, शेख और आरोपियों के बीच हाथापाई तब शुरू हुई जब एक महिला को लेकर बात सामने आई, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने शेख पर हथौड़े से जोरदार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत होने का संदेह है। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसे एक बोरी में लपेटा, चावड़ा बोरी लेकर दादर स्टेशन की ओर चल पड़ा और ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहा था कि तभी रात में गश्त के दौरान जीआरपी अधिकारियों ने उसे बोरी सहित पकड़ लिया तो उसकी योजना का भंडाफोड़ हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी प्राथमिक जांच के मुताबिक, तीनों व्यक्तियों में एक ही महिला मित्र थी। जिसे लेकर दोनों आरोपियों ने शेख की घर के अंदर हत्या कर दी। भारतीय न्याय संहिता की धारा १०३ (१), २३८ (सी), और ३ (५) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है।

अन्य समाचार