पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ रहे शीतला सिंह : राज खन्ना
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य व अयोध्या से प्रकाशित हिंदी दैनिक ‘जनमोर्चा’ के संस्थापक प्रख्यात पत्रकार शीतला सिंह को उनकी जयंती पर सुल्तानपुर के पत्रकारों ने शिद्दत से याद किया। जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में मंगलवार को उनकी जयंती मनाई गई। पौधारोपण के बाद ‘शीतला सिंह एवं पत्रकारिता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यों-ज्यों यादों के पन्ने परत-दर-परत खुलना शुरू हुए, त्यों-त्यों स्व.सिंह की नायाब शख्सियत की खासियत भी खुलती चली गई। वरिष्ठ राजनीतिक समीक्षक व पत्रकार राज खन्ना ने बतौर मुख्य वक्ता उनके जीवन और उसूलों से कभी समझौता न करने वाले व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा चुनौतियों का जिक्र किया।
जनमोर्चा के स्थानीय संवाददाता डॉ. राजकिशोर सिंह के संयोजन व जिला सूचनाधिकारी डॉ. धीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में स्व.सिंह के चित्र पर उपस्थित पत्रकारों की पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद बतौर मुख्य वक्ता नामचीन राजनीतिक समीक्षक, लेखक व पत्रकार राज खन्ना ने स्व. सिंह और उनकी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। कहा कि, पत्रकारिता की शुचिता का जीवंत उदाहरण बनकर वे जीवनपर्यंत जनपक्षधरता की पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर बने रहे। शीतला सिंह के शुरुआती दिन संघर्षपूर्ण रहे। सहकारिता के जरिए उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की। वे जनमोर्चा अखबार के आजीवन संपादक रहे। पत्रकारों के हितों में सदैव खड़े रहने वाले शीतला प्रसाद सिंह वर्तमान पत्रकारिता के लिए बड़ी सीख व उदाहरण हैं। वे जीवनपर्यंत सच्ची पत्रकारिता के पक्षधर रहे और जब जीवन समाप्त हुआ तो देह भी मेडिकल कॉलेज को दान कर अमर हो गए।
अध्यक्षीय संबोधन में जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेंद्र यादव ने उनके संघर्षशील व्यक्तित्व की तारीफ की। पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, वे अपने रिपोर्टरों और अखबार में छपी खबरों को लेकर निर्भीकता से स्टैंड लेने वाले ईमानदार संपादक थे। पत्रकार दर्शन साहू ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे सच्चे पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए जाने जाते थे। पत्रकार प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी ने स्वर्गीय सिंह को सच्ची पत्रकारिता का सजग प्रहरी बताया और कहा, संकट की स्थिति में भी उन्होंने सटीक व साफ सुथरी पत्रकारिता की। कभी भी पक्षकार बनने की कोशिश नहीं की। कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरुण जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकिशोर सिंह ने किया। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम बृजेंद्र सिंह, संतोष यादव, अनुराग द्विवेदी, राजदेव शुक्ल, इंतियाज रिजवी, अंकित राय, विजय पांडे, सर्वेश सिंह, आशुतोष मिश्र,जयशंकर दूबे ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह,विजय विद्रोही, अब्दुल सत्तार, सतीश पांडे, विनय सिंह, नितिन श्रीवास्तव, विवेक बरनवाल, निशांत सिंह, धर्मेंद्र सोनी, सुनील राठौर, दिनकर श्रीवास्तव, अंजनी तिवारी, संतोष पांडेय, सूर्य प्रकाश तिवारी, विनोद पाठक आदि रहे। जनमोर्चा के स्थानीय साथियों श्रीप्रकाश पांडेय व अवधेश गुप्ता ने उपस्थितजनों के प्रति आभार जताया।