अगर आप भी ब्रेड, पिज्जा, बर्गर, पैकेज्ड आलू चिप्स सहित दूसरे जंक फूड्स के शौकीन हैं और लगातार इनका सेवन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि लगातार जंक फूड्स का सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासकर, बच्चों के लिए। एनआईएच की रिपोर्ट के मुताबिक, नूडल्स, बर्गर व पेस्ट्री जैसे प्रोसेस्ड व अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड का अत्यधिक सेवन लोगों में एजिंग (समय से पहले बूढ़ा दिखना) का कारण बन सकता है। बकौल रिपोर्ट, अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड खाने से मोटापे का खतरा ५५ फीसदी बढ़ता है और स्लीप डिसऑर्डर का ४१ फीसदी, टाइप-२ डायबिटीज का ४० फीसदी और डिप्रेशन का २० फीसदी खतरा रहता है।