धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों की तरफ से अपने ही पार्टी की ओर से जारी व्हिप का उल्लंघन करते हुए क्रॉस वोटिंग करने की जानकारी सामने आई थी। ऐसे में इन गद्दार विधायकों को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कठोर कार्रवाई करने का पैâसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को पार्टी हाईकमान ने क्रॉस वोटिंग करनेवाले विधायकों का विधानसभा में टिकट काटने का निर्देश दिया है। उन्हें वापस मौका न दिया जाए। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इन क्षेत्रों में अब नए इच्छुक प्रत्याशियों को मौका दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि विधानपरिषद चुनाव में कांग्रेस के जिन विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग किया था, उन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही थी। उसके बाद कांग्रेस पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मांग के बाद इन गद्दार विधायकों का सीधे पत्ता ही काट दिया गया है।
यहां होंगे नए चेहरे?
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से अमरावती, इगतपुरी, बांद्रा पूर्व, दक्षिण नांदेड़ और देगलूर विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
इनका कटा पत्ता
कांग्रेस के विधायक सुलभा खोडके, जिशान सिद्दिकी, हीरामन खोसकर, जीतेश अंतापुरकर और मोहर हंबर्डे पर क्रॉस वोटिंग करने का संदेह है। इन विधायकों निर्वाचन क्षेत्र में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।