बांग्लादेश के हालात पर पाकिस्तानी सेना खुश
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद वहां पैदा हुई अराजकता के बीच देशभर में हिंसा की घटनाओं में १०० से अधिक लोगों की मौत हो गई। कई समाचार रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात काफी बिगड़े हुए हैं। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंसा के बाद देश छोड़ दिया है और वह यूपी के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर ठहरी हुई हैं। बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त रहीं वीना सीकरी ने वहां के हालातों के बारे में आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हालात इस समय काफी गंभीर हैं। हमें उम्मीद नहीं थी कि वहां स्थिति इतनी जल्दी बिगड़ जाएगी। अगर आप कोटा सुधार आंदोलन के बारे में बात करते हैं तो छात्र और प्रधानमंत्री शेख हसीना एक ही पृष्ठ पर थे। उन्होंने हाई कोर्ट के पैâसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस मुद्दे पर उन्हें छात्रों का भी साथ मिला।
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को हटाने में अहम भूमिका निभानेवाली पाकिस्तानी सेना और उसकी बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई इस ‘जीत’ का जश्न मनाने के लिए अहम बैठक कर रही है। इस बैठक में आईएसआई चीफ भी पहुंचा है। सूत्रों की मानें तो जमात-ए-इस्लामी और बीएनएपी के जरिए आईएसआई ने छात्रों के इस आंदोलन को हवा दी और आखिरकार शेख हसीना को जाना पड़ा।
२७ जिलों में हिंदुओं के घरों पर हमले
बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। कट्टरपंथी भीड़ ने २७ जिलों में हिंदुओं के घरों और बिजनस को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया है। भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर लूटपाट की है। ओकिया परिषद के मोहिंदर कुमार ने बताया कि कोई भी ऐसा इलाका या जिला नहीं है, जहां पर हिंदुओं को पीटा नहीं गया हो या उनके बिजनस को लूट न लिया गया हो।