मुख्यपृष्ठनए समाचारमुख्तार अंसारी का शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर!.. एक लाख का इनामी...

मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर!.. एक लाख का इनामी बदमाश था पंकज

कल सुबह एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख रुपए के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को ढेर कर दिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पंकज ४० हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखडू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ के ऊपर दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का आरोप है। पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी शार्प शूटर का काम करता था। बुधवार सुबह चार बजे पंकज यादव अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह करीब ५॰२० बजे एसटीएफ आगरा डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम और यूपी पुलिस ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर ब्रज की रसोई के आगे रोषू गढ़ी के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस के मुताबिक, एक घंटे चली मुठभेड़ में पंकज ने १० राउंड गोलियां चलाई। मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव को ढेर कर दिया गया।

अन्य समाचार