मुख्यपृष्ठनए समाचारतेल ने किया ट्रैफिक फेल!..कब खत्म होगा ट्रैफिक का टेंशन...मिनटों के सफर...

तेल ने किया ट्रैफिक फेल!..कब खत्म होगा ट्रैफिक का टेंशन…मिनटों के सफर को लग गए घंटे

सामना संवाददाता / ठाणे

पिछले कुछ दिनों से ठाणे में ट्रैफिक जाम की टेंशन देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह घोड़बंदर के गायमुख घाट में आयल (तेल) गिरने और एक ट्रक के बंद पड़ने से यहां भारी जाम लग गया। ओवला से लेकर गायमुख तक बोरीवली की ओर वाहनों की कतारें लग गईं। कुछ मिनट की दूरी तय करने में वाहन चालकों को घंटों लग गए, वहीं इन दोनों घटनाओं के कारण बोरीवली की ओर यातायात धीमी गति से चल रहा था। बता दें कि ओवला से लेकर गायमुख घाट तक बोरीवली की ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं, वहीं यहां मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य चलने की वजह से मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। साथ ही सर्विस रोड भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इससे घोड़बंदर की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में ठाणे परिवहन सेवा, राज्य परिवहन निगम की बसें भी फंसी रहीं। इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ही देर में रुके हुए ट्रक को वहां से हटा दिया, साथ ही तेल लगी सड़क पर मिट्टी डाल दी, जिसके बाद यातायात धीमी गति से चलने लगा था। पहले से ही गायमुख घाट की सड़क दोनों ओर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वर्तमान में दोनों ओर बड़ी संख्या में गड्ढे हैं साथ ही इस सड़क पर जगह-जगह बजरी पैâली हुई है। नतीजा यह है कि वाहन चालकों को इन गड्ढों व बजरी भरी सड़कों से काफी मशक्कत कर यात्रा करनी पड़ रही है। खास बात यह है कि सड़क पर चारों ओर गिट्टी पैâली हुई है और तेज बारिश होने पर सड़क में दरारें पड़ने से बाइक सवारों के गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
खाली पद भरने की मांग
मुंबई-दादरा नगर हवेली में पिछले ४ वर्षों से कोई भी सरकारी भर्ती नहीं हुई है। इससे यहां के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हो रहे हैं और उनकी उम्र सरकारी नियमों के अनुसार बढ़ रही है। प्रदेश के कई अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनकी खाली जगहों पर कोई नई भर्ती नहीं हो रही। कई अधिकारियों के पास ३-४ चार्ज हैं, जिससे कार्यप्रवाह बाधित हो रहा है। युवाओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के दादरा नगर अध्यक्ष स्वेतल भट्ट ने मांग की है, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और प्रदेश का विकास हो सके।

अन्य समाचार