मुख्यपृष्ठनए समाचारयूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाते हुआ धमाका...पांच झुलसे

यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाते हुआ धमाका…पांच झुलसे

बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गायघाट थाना क्षेत्र की बोआरीडीह पंचायत के मुन्नी कल्याण गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब पर वीडियो देखकर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की वजह से पांच बच्चे झुलस गए। इनमें से तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की उम्र महज ७ से १२ साल के बीच है। उनका हाथ-पैर और चेहरा झुलस गया। हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम हुई इस घटना को परिजन ने पहले ग्रामीण स्तर पर रफा-दफा करना चाहा। एक बच्चे के अभिभावक के सामने आने पर बुधवार को मामला उजागर हुआ। जानकारी के अनुसार, ये सभी बच्चे यूट्यूब वीडियो देख रहे थे और टॉर्च में माचिस का मसाला भरकर उसमें बैटरी लगा दिया। इसके बाद जैसे ही उसने टॉर्च को ऑन किया, एक जोरदार धमाका हो गया और देखते ही देखते पांच बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए।
इस घटना पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये सभी छोटे बच्चे हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। इस दौरान उसने टॉर्च में माचिस का मसाला डाला और बैटरी लगाकर उसे ऑन कर दिया, तभी विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है और सभी का इलाज चल रहा है। इधर घायल बच्चे के पिता राघवीर यादव ने कहा कि उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि ये सब किसी साजिश के तहत हुआ है या कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
वहीं बच्चे ने बताया कि वे सभी पढ़कर आ रहे थे, तभी उसके भाई ने कहा कि बम फोड़ेंगे। इसके बाद हमने प्रयास किया, लेकिन बम नहीं फटा तो हमने माचिस का मसाला निकाला और डिब्बे में भर दिया, तभी ब्लास्ट हो गया।

अन्य समाचार