मुख्यपृष्ठनए समाचारलाडली योजना पर 'लड़ाई'! ... दादा ने सीएम की ही छाप मिटाई...

लाडली योजना पर ‘लड़ाई’! … दादा ने सीएम की ही छाप मिटाई …अजीत पवार ने मुख्यमंत्री का नाम हटाकर योजना का वीडियो कर दिया लांच

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में इस वक्त ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ की चर्चा जोरोें पर चल रही है। इस योजना का श्रेय लेने के लिए महायुति में शामिल दलों में लड़ाई शुरू हो गई है। इसी लड़ाई का परिणाम है कि अजीत पवार गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छाप ही मिटा दी है यानी मुख्यमंत्री शब्द ही गायब कर दिया है। इतना ही नहीं दादा गुट ने मुख्यमंत्री के नाम हटाने की योजना का वीडियो भी लांच किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि सत्तारूढ़ दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। हालांकि, विपक्ष ने इस योजना को लेकर सरकार को घेर रखा है.
खास बात यह है कि सत्ता पक्ष में भी योजना के श्रेय को लेकर तू-तू मैं-मैं चलती नजर आ रही है। चूंकि अजीत पवार वित्त मंत्री हैं इसलिए वह हर भाषण में इस योजना के बारे में बात कर रहे हैं। सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस योजना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
इस बीच अजीत पवार गुट द्वारा लांच किए गए वीडियो के गाने में ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना का जिक्र सिर्फ ‘मेरी लाडली बहन योजना’ के तौर पर किया गया है। चूंकि यह एक पार्टी सांग है, इसलिए गाने में अजीत पवार की तारीफ की गई है। अजीत पवार गुट की जन सम्मान यात्रा कल से शुरू है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और मंत्री छगन भुजबल समेत सभी मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिंडोरी से यात्रा शुरू हुई।

अन्य समाचार