मुख्यपृष्ठग्लैमरमेरे पर चढ़िए मत

मेरे पर चढ़िए मत

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर सुर्खियों में बनी तापसी पन्नू जरा-जरा सी बात पर चिढ़ जाती हैं। पैपराजी की हरकतों से चिढ़कर उन पर कई बार नाराज होनेवाली तापसी एक बार फिर पैपराजी पर भड़क उठीं। फोटो के लिए पीछे पड़े फोटोग्राफर्स पर बरसती तापसी का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ८ अगस्त को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पेप्स की हरकत पर तापसी को बेहद गुस्सा आ गया और तापसी ने वीडियोग्राफर को जमकर फटकार लगाई। हुआ यूं कि इवेंट के बाद बाहर निकलते वक्त पैपराजी फोटो के लिए उनके पीछे आ गए। ये देखकर तापसी को गुस्सा आ गया और वे अपना आपा खो बैठीं। इस दौरान वे कहती हुई दिखाई दी, ‘मेरे पर चढ़िए मत, आप ऐसा करके मुझे डरा रहे हैं।’ इसके बाद वहां मौजूद फोटोग्राफर कहने लगे कि मैम को सॉरी बोल दे। ये सुनकर वो पैप्स एक्ट्रेस को सॉरी बोलने लग जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग तापसी के सपोर्ट में उतर आए, तो कुछ तापसी को ट्रोल कर रहे हैं और तापसी को ढंग से बात करने का तरीका समझा रहे हैं।

अन्य समाचार