सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव रखा है। लोकसभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित कर देना चाहिए, तभी प्रदेश का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य जितना छोटा होगा, लोग उतना सरकार से जुड़ सकेंगे। उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की विकास के गति बहुत धीमी है। चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है। ८० लोकसभा सीटें हैं, ४०३ विधानसभा क्षेत्र हैं और प्रदेश की २५ करोड़ की आबादी है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो यूपी से आधी आबादी के हैं। सरकार लोगों को पांच किलो राशन दे रही है, लेकिन ये जीने के लिए काफी नहीं है। मेरी कोशिश है कि यूपी के अंतिम व्यक्ति तक भी बुनियादी सुविधाएं जाएं। रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था हो। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश के विभाजन की बात उठी हो। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी को चार हिस्सों में बांटने की बात कह चुकी हैं।