मुख्यपृष्ठनए समाचारबांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा 

बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा 

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को इस्तीफा देना पड़ा। शनिवार को कथित तौर पर सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। भीड़ ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम जारी किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देने पर जजों के आवासों को घेरने की धमकी दी थी। प्रदर्शन के बाद मुख्य न्यायाधीश के साथ अपीलीय प्रभाग के अन्य न्यायाधीशों ने भी इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से चर्चा के बाद ही ओबैदुल हसन ने अपना इस्तीफा दिया।

अन्य समाचार