मुख्यपृष्ठनए समाचारघोटालेबाज और दलाल सरकार को उखाड़ फेंको...कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने जनता...

घोटालेबाज और दलाल सरकार को उखाड़ फेंको…कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने जनता से की अपील

-मविआ विधानसभा में १८५ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी

सामना संवाददाता / मुंबई

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला ने महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार घोटालेबाज सरकार है और इस असंवैधानिक सरकार के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। इस सरकार में कामों का ठेका देने में ५० प्रतिशत कमीशन लिया जाता है, इस कमीशनखोर सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहिए। रमेश चेन्निथला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को अच्छी सफलता मिली थी और विधानसभा चुनाव में भी सफलता के लिए काम करेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए रमेश चेन्निथला समेत राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कल से मराठवाड़ा और विदर्भ के दौरे पर हैं। यह दौरा कल लातूर से शुरू हुआ। लातूर में इन सभी नेताओं ने लातूर शहर, लातूर ग्रामीण, धाराशिव और बीड जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें कीं और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन समारोह और कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इन सभाओं को रमेश चेन्निथला ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर विधानमंडल में कांग्रेस दल के नेता बालासाहेब थोरात, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार आदि लोग उपस्थित थे।
शिंदे तो मुखौटा हैं, सरकार तो आरएसएस की है – नाना
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महायुति सरकार पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण है, एकनाथ शिंदे तो सिर्फ मुखौटा हैं। आरक्षण मामले पर कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। उन्होंने दावा किया कि मविआ विधानसभा चुनाव में १८५ से ज्यादा सीटें जीतेगी। नाना पटोले ने कहा कि मविआ सरकार के सत्ता में आने के बाद स्थानीय निकायों के चुनाव भी होंगे। विधायक व कांग्रेस पार्टी के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, लेकिन जनता से बड़ा कोई नहीं है। नांदेड़ की जनता ने दिखा दिया है कि कोई कितना भी बड़ा नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ दे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जनता कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा यह खोखे सरकार है मत भूलो, महायुति सरकार भ्रष्टाचार से बनी सरकार है। इन्हें बहन से प्यार नहीं है, सत्ता से प्यार है और उसे पाने के लिए ये लोग कुछ भी कर जाएंगे।

अन्य समाचार