मुख्यपृष्ठनए समाचाररक्षा बंधन से पहले लगा ‘लाडली बहनों’ को झटका!..बड़ी संख्या में अपात्र...

रक्षा बंधन से पहले लगा ‘लाडली बहनों’ को झटका!..बड़ी संख्या में अपात्र हो रही हैं बहनें

-अभी तक लाखों आवेदन हो चुके रद्द

सामना संवाददाता / मुंबई

रक्षा बंधन त्योहार आने के पहले ही राज्य की लाखोें बहनों को ‘ईडी’ सरकार ने झटका दिया है। सरकार की ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के तहत जिन बहनों ने आवेदन किया था, उनमें से काफी बहनें अपात्र हो गई हैं।
रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। मगर इसके पहले ही राज्य की लाखोें बहनों को ‘ईडी’ सरकार ने झटका दिया है। राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के तहत जिन बहनों ने लाभ के लिए आवेदन किया था, उनमें से ज्यादातर बहनों को निराशा हाथ लगने वाली है। इसकी वजह है कि बड़ी संख्या में बहनों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारी बड़ी संख्या में लाडली बहनों के आवेदनों को खारिज कर रहे हैं। वे इन बहनों को अपात्र बता रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुंबई, ठाणे, पालघर जिले में लगभग दो लाख आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। जानकारों की मानें तो राज्यभर में लगभग १३ लाख आवेदन खारिज होने की संभावना है। अब तक १.४० करोड़ महिलाओं ने आवेदन किया है। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के तहत आए आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई में लगभग ५० हजार और ठाणे में ५६ हजार तथा पालघर में ४३ हजार आवेदन खारिज हुए हैं। जबकि राज्य में यह आंकड़ा १३ लाख से अधिक जा सकता है। पालघर जिले की बहनों ने २ लाख ९६ हजार आवेदन दायर किए हैं, जिनमें से ४२ हजार ४६७ आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। जांच के दौरान आंशिक त्रुटि पाए जाने के कारण आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ३१ अगस्त तक इन त्रुटियों को सुधार लिया गया तो संबंधित लाभार्थियों को पिछले दो माह का लाभ मिलने की उम्मीद है, अन्यथा उन्हें लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उल्लेखनीय

अन्य समाचार