मुख्यपृष्ठनए समाचारबांध में बहने से एक को बचाने के चक्कर में ५ की...

बांध में बहने से एक को बचाने के चक्कर में ५ की मौत

जयपुर (राजस्थान) में कानोता बांध में नहाने गए ६ दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से ५ युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक बाहर निकलने में कामयाब हो गया। राज नाम के पहले युवक का पैर फिसला तो बचाने ५ युवक दौड़ पड़े, जिनमें हर्ष, विनय, विवेक, अजय, हरकेश के पैर फिसल गए और वो डूब गए। वहीं इस दौरान युवक राज जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
राजस्थान में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसका असर भी दिखने लगा है। जयपुर के कानोता बांध में ६ युवक तैरने गए थे, जिसमें से पांच फिसलकर गिर गए और पानी के बहाव में बह गए। एक किसी तरह से तैरकर किनारे आ गया। अब बाकियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, जयपुर के शास्त्रीनगर के ६ दोस्त घूमने के लिए कानोता बांध आए थे। इसी दौरान वो उसमें तैरने भी लगे। मगर, पांच के पैर फिसल गए और वो डूब गए हैं।
कानोता थाना प्रभारी बस्सी नायब तहसीलदार सहित पुलिस दल वहां पर पहुंच गया, जिसमें एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम वहां पर डटी हुई है। कानोता बांध में २० सालों के बाद इतना पानी आया था। बांध ओवरफ्लो चुका है, जिसका अंदाजा युवकों को नहीं रहा होगा। अभी भी बारिश तेज है

अन्य समाचार