मुख्यपृष्ठसमाचारवसई में जल्द ही बनेगा आरटीओ

वसई में जल्द ही बनेगा आरटीओ

 

राधेश्याम सिंह

वसई। जिला उपक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बनने का काम पिछले आठ वर्षों से बंद था। 12 मीटर रोड के लिए आवश्यक अनापत्ति एवं निर्माण अनुमति जिला एवं मनपा से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुकी है। परिवहन कार्यालय बनने का रास्ता साफ हो गया है, कुछ दिनों में कार्यालय निर्माण का कार्यादेश दे दिया जाएगा।

पालघर जिले के लिए उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय 2011 में विरार के चंदनसार भाटपाड़ा में शुरू किया गया था। यह उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय किराये के जगह में चलाया जा रहा है। अपर्याप्त जगह, खतरनाक स्थिति में इमारत, सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएं इस जगह पर हैं। एक नया उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बनाने के निर्णय के अनुसार, गोखिवरे में सर्वेक्षण संख्या 233/ए/1 और 4 को 2016 में सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। 2017 में इस स्थान को परिवहन विभाग के नाम पर रखकर 3.3 हेक्टेयर क्षेत्र में एक कार्यालय भवन और एक वाहन पासिंग और निरीक्षण प्रमाणपत्र केंद्र बनाने की योजना बनाई गई थी।

लेकिन जगह को लेकर कोर्ट में मुकदमा दायर होने के बाद पांच साल तक काम रुका रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2022 में मामला निस्तारित होने के बाद
एक योजना तैयार की गई। लेकिन जिस जगह पर उप-क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बनाया जा रहा था उस प्लॉट पर जाने के लिए रास्ते नहीं थे। युक्त कार्यालय में जाने के लिए 12 मीटर रास्ते को लेकर दिक्कतें थीं।

सर्वे क्रमांक 233/ए/4 का 2 हजार 351 वर्ग मीटर गुरुचरण क्षेत्र प्रस्तावित सड़क के अंतर्गत था,जिसके लिए जिला स्तर से अनुमति की आवश्यकता थी। हाल ही में पालघर कलेक्टर ने रास्ते का अनुमति दे दिया है। उधर मनपा के शहरी नियोजन विभाग ने निर्माण की अनुमति दे दी है। इससे रुके हुए नए उपक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का रास्ता साफ हो गया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में कार्यादेश दे दिया जायेगा और जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।

शासन, मनपा ,कलेक्टर स्तर से आवश्यक अनुमति नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ था। ये अनुमतियाँ हाल ही में प्राप्त हुई हैं। इसलिए जल्द ही नया परिवहन कार्यालय बनाया जाएगा।
अतुल आडे, उपक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वसई

12 मीटर पहुंच सड़क कार्य एवं कार्यालय निर्माण हेतु अनापत्ति अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
अत: इस कार्य का कार्यभार निकालकर वास्तव में कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
-संजय यादव, उपयंत्री लोक निर्माण वसई

ऐसा होगा ऑफिस
उप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दो मंजिला इमारत
का निर्माण 2 हजार 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। वाहन मालिकों को वाहन पंजीकरण, लाइसेंसिंग,बैच,पासिंग सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए 24 खिड़कियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए13.78 करोड़ का फंड खर्च किया जाएगा

अन्य समाचार