मुख्यपृष्ठनए समाचारहैकर्स ने सुप्रिया सुले से मांगा २०० डॉलर ...पदाधिकारियों के मोबाइल हुए...

हैकर्स ने सुप्रिया सुले से मांगा २०० डॉलर …पदाधिकारियों के मोबाइल हुए थे हैक

हैकर के बिहार के होने की
सामने आ रही जानकारी

सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले समेत उनके २० पदाधिकारियों के मोबाइल फोन हैक कर लिए गए। उसके बाद हैकर्स ने सुले से २० हजार की मांग की। हालांकि, बाद में उसने २०० डॉलर की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, सुप्रिया सुले का मोबाइल फोन हैक करने वाला युवक बिहार राज्य का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि सांसद सुप्रिया सुले ने खुद फोन हैक होने की जानकारी दी थी। इसके बाद व्हाट्सएप शुरू होने पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि मेरा व्हाट्सऐप शुरू हो गया है। व्हाट्सऐप टीम ने इसके लिए बहुमूल्य सहायता प्रदान की। इसके लिए टीम व्हाट्सऐप और पुणे ग्रामीण पुलिस की बहुत-बहुत आभारी हूं। अगर इस बीच किसी ने मुझे मैसेज किया है तो मैं इस तकनीकी खराबी के कारण उन्हें जवाब न दे पाने के लिए माफी मांगती हूं। इस मामले में सुप्रिया सुले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मेरे पति को गलत संदेश न भेजें
फोन हैक होने के बाद राकांपा ने दौंड में एक सभा की। इसमें सुप्रिया सुले ने एक तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सभा के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरा फोन हैक हो गया है। इसलिए मैंने जयंत पाटील को मुझे संदेश भेजने के लिए कहा। उनके मैसेज भेजते ही तुरंत जवाब भी आ गया। इसलिए मैंने कहा कि मेरा फोन हैक हो गया है, क्योंकि मेरे पास फोन होने के बावजूद कोई और इसका इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने एक सख्त टिप्पणी भी की है कि हैकर मेरे पति को गलत संदेश न भेजे।

मेरे फोन से कोई और कर रहा था बात
सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरा फोन हैक हो गया था और कोई और हैकर मेरे फोन से जयंत पाटील के साथ बात कर रहा था। उसने कहा कि पार्टी चली गई, निशान चला गया और अब फोन भी बंद आने लगा, सब मुश्किल है। बारामती और शिरूर निर्वाचन क्षेत्र केवल एक ही व्यक्ति को समझता है, वह हैं शरद पवार। १,५०० रुपए से रिश्ते नहीं जुड़ते। उन लोगों से क्या उम्मीद करें, जिन्होंने रिश्ते को नहीं जाना है? सुले ने अजित पवार पर भी इस तरह का तंज कसा।

अन्य समाचार