मुख्यपृष्ठखेलओलिंपिक्स पदक वीरों की वतन वापसी

ओलिंपिक्स पदक वीरों की वतन वापसी

पेरिस ओलिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य सवागत किया गया। पीआर श्रीजेश, अभिषेक नैन, अमित रोहिदास और संजय उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आज (मंगलवार) दिल्ली पहुंचे। इन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कुछ सदस्य नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब भी नजारा कुछ ऐसा ही था। श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया है। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हरियाणा के गांव से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे और सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इससे पहले १० अगस्त को टीम के कुछ खिलाड़ी भारत वापस आ गए थे जबकि कुछ खिलाड़ी क्लोजिंग सेरेमनी के चलते पेरिस में रुके हुए थे।

अन्य समाचार