सगीर अंसारी
मुंबई: मध्य रेलवे के विक्रोली और कांजुरमार्ग रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को रेलवे के टावर वैगन ने टक्कर मार दी जिससे पुलिसकर्मी की मौत हो गई। कुर्ला रेलवे पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
पुलिस कांस्टेबल का नाम रवीन्द्र बालासाहेब हेक (28) है और वह पुणे जिले के इंदापुर का मूल निवासी है। वह मुंबई पुलिस बल के सहस्त्र डिवीजन में कार्यरत थे। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे विक्रोली कांजुरमार्ग रेलवे स्टेशन के बीच वह एक टावर वैगन ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद मोटरमैन ने तुरंत विक्रोली स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत हेक को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई।