मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलिस अधिकारियों से अभद्रता

पुलिस अधिकारियों से अभद्रता

यूपी के मैनपुरी में जमीनी विवाद को लेकर एक शख्स द्वारा पुलिस अधिकारियों से अभद्रता करने की घटना का वीडियो सामने आया है। घटना के दिन उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मैनपुरी दौरे पर थे। इस दौरान एक पीड़िता और उसके मामा ने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर पीड़िता का मामा भड़क गया और उसने अभद्रता की।
करहल थाना क्षेत्र के पैरार शाहपुर गांव का पूरा मामला है। गांव की रहने वाली प्रीति पुत्री स्व. सरोज तिवारी अपने मामा के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंची थी। उस समय वहां बैठक चल रही थी। पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोका तो प्रीति और उसके मामा भड़क गए। पुलिसकर्मियों को हड़काने लगे। प्रीति जमीन पर बैठकर रोने लगी। सीओ ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो पीड़िता का मामा सीओ को होश में रहने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी ललित भाटी ने हाथ जोड़कर उन्हें समझाया। इसके बाद भी वह अभद्रता करता रहा।
वीडियो में एक व्यक्ति कहता सुनाई देता है, आंखों में आंखें न डारो सीओ साहब। मैं डरने वाला नहीं हूं। समझे कि नहीं समझे। तुम हमको जानते हो, कौन हैं हम? एक लड़की रो रही है, उसकी मां रो रही है और तुम हमारी बांह पकड़ रहे हो। चिल्लाता व्यक्ति सीओ को उंगली दिखाकर हंगामा करता रहा। वहीं, थाना प्रभारी इस दौरान हाथ जोड़कर उन्हें शांत कराने की कोशिश करता रहा। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई। सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में एक यूजर ने लिखा कि एक दरोगा जी हाथ जोड़े बेबस, लाचार दिख रहे। वे धक्का-गाली तक खा लिए। क्या किसी गरीब के सामने इस प्रकार लाचार दिखती पुलिस।

अन्य समाचार

जीवन जंग