बांग्लादेश में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के इस्तीफा देने की संभावना बढ़ गई है। बोर्ड के अधिकारियों ने १५ अगस्त को कहा था कि वे बोर्ड में सुधार लाने के लिए सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नजमुल हसन बीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने चौथे कार्यकाल में हैं। हसन हाल ही में अपनी पत्नी के साथ लंदन में छिपे हुए हैं। बता दें कि हाल ही में ढाका में हुई बैठक में कुछ बीसीबी निदेशकों ने बोर्ड में सुधार की दिशा में अगले कदम पर चर्चा की। उन्होंने नजमुल हसन की अध्यक्षता वाली समिति के इस्तीफे की मांग की। बीसीबी के एक निदेशक ने कहा- `हमारे एक निदेशक ने नजमुल हसन से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के साथ सहयोग करने और जरूरत पड़ने पर पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।’