सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन कल केपी मौर्य का सीएम योगी को लेकर एक ऐसा बयान सामने आया, जिसे सुनकर कहा जा सकता है कि योगी के सामने मौर्य सरेंडर हो गए हैं। दरअसल, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी सिलसिले में केशव प्रसाद मौर्य यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। आप भी यह जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है।
दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है क्या… और देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है क्या? दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है।