मुख्यपृष्ठनए समाचारजल्द ही बांग्लादेश जैसा होगा भारत का हाल! ...राकेश टिकैत ने जताई...

जल्द ही बांग्लादेश जैसा होगा भारत का हाल! …राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन की आशंका

 

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
किसान नेता राकेश टिकैत ने बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर बात करते हुए भारत में भी ऐसा हाल होने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश जैसी स्थिति जल्द ही भारत में होने वाली है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि ट्रैक्टर लेकर लाल किला जाने की हम लोग गलती कर दिए। हमें २५ लाख लोगों के साथ संसद की तरफ कूच करना चाहिए था। राकेश टिकैत ने कहा है कि बांग्लादेश जैसी स्थिति जल्द ही भारत में होगी। उन्होंने कहा कि जैसे बांग्लादेश में शेख हसीना के १५ साल के कार्यकाल के दौरान सारे विपक्षी नेता जेल में थे वैसे ही भारत में भी हैं। यहां भी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।
टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार को हम लोग बहुत जल्दी ही बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे। जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किला गए उसी दिन निपटा देते। सिर्फ ट्रैक्टर को पार्लियामेंट की तरफ घुमा देते। उसससस दिन हमारे साथ २५ लाख लोग थे। उन्होंने यह भी कहा कि वो अभी तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही मोदी को भी शेख हसीना की तरह खदेड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा है कि बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी होनेवाली है।

अब जनता तैयार बैठी है
भारतीय किसान यूनियन के लीडर राकेश टिकैत ने कहा कि अब लोग गुस्से में हैं, अगर २६ जनवरी के दिन लाल किले की बजाय ये लोग ट्रैक्टरों को संसद की ओर मोड़ देते तो काम हो जाता। वह तो अच्छा हुआ कि इन लोगों ने बहका दिया और ट्रैक्टर लेकर लोग लालकिले पर चले गए। उस दिन हमारे साथ २५ लाख लोग थे।

जैसे बांग्लादेश में शेख हसीना के १५ साल के कार्यकाल के दौरान सारे विपक्षी नेता जेल में थे वैसे ही भारत में भी हैं। यहां भी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है।’
-राकेश टिकैत
किसान नेता

अन्य समाचार